दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी पांच टी-20 मैचों की श्रृंखला में टीम इंडिया ने जीत का खाता खोल लिया है, टी20 मैच में 48 रन से जीत दर्ज कर टीम इंडिया ने सीरीज में वापसी की है। अब यह श्रृंखला एक रोमांचक मोड़ पर है जहाँ दक्षिण अफ्रीका के नाम दो जीत और टीम इंडिया के नाम एक जीत है।
भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 179 रन बनाए. युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने 57 और ईशान किशन ने 54 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 19.1 ओवर में 131 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 3 और तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने 4 विकेट झटके।
इस मैच में टीम इंडिया को जीत दिलाने वाले कई हीरो रहे, गेंदबाजी में चहल हर्षल की भूमिका रही तो बल्लेबाजी में दोनों ओपनर्स ने कमाल किया। तो आइये जानते है टीम इंडिया के पहले जीत के कुछ प्रमुख कारणों को –
पहला कारण
पहले 6 ओवर में टीम इंडिया ने एक भी विकेट नहीं गंवाया और 57 रन बनाए. ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन के अर्धशतक के सहारे टीम ने पहले 10 ओवर में ही 97 रन बना लिए थे. जो अंत में निर्णायक साबित हुए।
दूसरा कारण
मिडिल ओवर्स में टीम इंडिया लड़खड़ा गई थी, 30 रन पर 4 विकेट गंवा दिए और रनरेट भी नीचे आ गया। लेकिन हार्दिक पंड्या ने अंतिम के ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी की. वे 21 गेंद पर 31 रन बनाकर नाबाद रहे. अंतिम 2 ओवर में 23 रन बने।
तीसरा कारण
पहले 6 ओवर में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका के 2 विकेट लेकर उन्हें तेज शुरुआत नहीं करने दी. साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज पावरप्ले में सिर्फ 38 रन ही बना सके।
चौथा कारण
मिडिल ओवर्स यानी 7वें 15वें ओवर के बीच भारतीय गेंदबाजों ने 4 विकेट लिए. यानी साउथ अफ्रीका को लगातार अंतराल पर झटके देते रहे. इस कारण विरोधी टीम रन गति को तेज नहीं कर सकी।
पांचवा कारण
सीरीज में पहली बार पारी में स्पिनर्स ने 2 या उससे अधिक विकेट लिए. चहल ने 4 ओवर में सिर्फ 20 रन दिए और 3 विकेट भी लिए. इकोनॉमी 5 की रही. वहीं बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 28 रन देकर एक विकेट लिया. उन्होंने टीम को मैच की पहली सफलता दिलाई।