भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में एक बार फिर से टीम को हार का सामना करना पारा। दक्षिण अफ्रीका ने इस मुकाबले में भारत को 4 विकेट से हरा दिया।
मैच की बात करें तो कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 148 रन बनाया। दक्षिण अफ्रीका ने इस लक्ष्य को 18.2 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
हेनरिक क्लासेन के आक्रामक 81 रन बड़े पारी की मदद से अफ्रीका ने लक्ष्य हासिल कर लिया उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार भी मिला। ये थे टीम इंडिया की हार के 5 कारण।
पहला कारण
टीम की शुरुआत अच्छी रही। लेकिन सातवें से 14वें ओवर के बीच उन्होंने चार विकेट गंवा दिए। इससे बल्लेबाज दबाव में आ गए और टीम बड़ा स्कोर हासिल नही कर सके।
दूसरा कारण
अक्षर पटेल के बाद नंबर सात पर बल्लेबाजी के लिए दिनेश कार्तिक को भेजा गया। पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने स्टा रस्पोर्ट्स पर कहा कि यह टीमप्रबंधन का गलत फैसला था। पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने भी अक्षर के बाद कार्तिक को भेजने के निर्णय पर सवाल उठाया। अंत में दिनेश कार्तिक ने 21 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाए।
तीसरा कारण
भारतीय बल्लेबाजों के पास अफ्रीकी के तेज गेंदबाजों का कोई जवाब नहीं था। कगिसो रबाडा ने 4 ओवर में मात्र 15 रन देकर एक विकेट लिया। वहीं, वेन पोर्नेल ने भी 23 रन देकर एक विकेट चटकाए। एनरिक नोरसिया को 2 विकेट मिले।
चौथा कारण
टीम इंडिया को भुवनेश्वर कुमार ने बढ़िया शुरुआत दी। भारत ने पहले छः ओवर में 3 दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को आउट कर दिया था। लेकिन इसके बाद कप्तान बावुमा और क्लासेन की जोड़ी अटक गई। स्पिनर विकेट नहीं ले सके।
पांचवा कारण
टीम का पांचवां गेंदबाज काफी महंगा साबित हुआ। अक्षर पटेल ने 1 ओवर में 19 रन दिए। वहीं हार्दिक पांड्या ने तीन ओवर में 10 से ज्यादा की इकॉनमी से 31 रन दिए। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भी महंगे रहे और उन्होंने 4 ओवर में 49 रन लुटाए।