भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल आने वाले समय में बेहद ही व्यस्त रहने वाला है। इस समय भारतीय टीम इंग्लैंड में है। इंग्लैंड के खिलाफ अभी तीन मैचों की टी20 और फिर तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी। इसके बाद वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज होगी। अब ख़बर आ रही है की वेस्ट इंडीज के बाद भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे के लिए जायेगी।
जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन वनडे सीरीज का आयोजन हो सकता है। पिछले कुछ समय से भारतीय टीम हर सीरीज के लिए कप्तान बदल रही है। अब सवाल यह है कि क्या बीसीसीआई इस सीरीज के लिए भी नया कप्तान चुनेगी? बिजी शेड्यूल होने के कारण सीनियर प्लेयर को बड़ी सीरीज में खिलाया जा रहा है और बाकी सीरीज के लिए आराम दिया जा रहा है। तो ऐसे में इस सीरीज के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: जहीर खान ने दूसरे टी20 के लिए भारत की प्लेइंग 11 चुनी, विराट कोहली को किया प्लेइंग इलेवन से बाहर
इस दौरे की तारीखों का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है मगर क्रिकबज के अनुसार यह तीन वनडे 18, 20 और 22 अगस्त को खेले जा सकते हैं। भारतीय टीम 2016 के बाद जिम्बाब्वे का दौरा करेगी। दोनों सीनियर खिलाड़ी पिछले कुछ समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे है। ऐसे में उनको फॉर्म में लाने के लिए इस सीरीज में जरूर मौका मिलना चाहिए।