भारत बनाम आयरलैंड दो मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का पहला बैच आयरलैंड पहुंच चुका है। जिसमे ईशान किशन, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह शामिल थे। दूसरे बैच में कप्तान हार्दिक पांड्या, तेज़ गेंदबाज उमरान मालिक और इस दौरे पर टीम इंडिया के हेड कोच बने वीवीएस लक्ष्मण आज शुक्रवार (24 june) को डबलिन के लिए रवाना हुए। इसके साथ ही इस बैच में सूर्यकुमार यादव और भारतीय उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार भी शामिल है।
बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के बाद भारतीय टीम को तीन दिनों का ब्रेक दिया था। सभी खिलाड़ियों को 24 जून को रवाना होना था। परंतु कुछ खिलाड़ी पहले ही आयरलैंड के लिए रवाना हो गए।
आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में संजू सैमसन की भारतीय टीम में एक लंबे समय बाद वापसी हुई है। उनके पास यहीं एक मात्र मौका रहेगा जिसमे वह चयनकर्ताओं को टी20 विश्व कप के लिए उनकी नज़रे अपने पर बनाए।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: टीम इंडिया और कोहली के लिए राहत की ख़बर, वनडे-टी20 सीरीज नहीं खेलेगा इंग्लैंड का ये स्टार खिलाड़ी
इसके साथ ही आईपीएल में चोट लगने के बाद सूर्यकुमार की भी टीम में वापसी हुई है। आईपीएल के एक मैच दौरान सूर्यकुमार यादव चोटिल हो गए थे। परंतु अब वह चोट से उबर कर टीम में शामिल हुए है। साथ ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर हवाई जहाज़ में सफर करते हुए की फ़ोटो भी शेयर की है।
आयरलैंड बनाम भारत टी20 श्रंखला का शेड्यूल
पहला टी20: 26 जून, डबलिन
दूसरा टी20: 28 जून, डबलिन
आयरलैंड टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
हार्दिक पंड्या(कप्तान), दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, इशान किशन, हर्षल पटेल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, आवेश खान, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, ऋतुराज गायकवाड़, युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई.