क्रिकेट जगत का महा मुकाबला जिसको हम इंडिया और पाकिस्तान का मैच कहते हैं। इस मैच का इंतजार क्रिकेट फैंस को हमेशा रहता है। दोनों देशों के बीच तनाव के चलते एक दशक से फैन्स को इंडिया-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज देखने को नहीं मिली है। ये दोनों टीम सिर्फ ICC की टूर्नामेंट में ही खेलती नजर आती हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन रमीज राजा ने ICC के सामने एक प्रस्ताव रखा था, जिसमें 4 टीमों के बीच एक सीरीज कराने की मांग की थी। यह टीमें इंडिया, पाकिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया हैं।
इंग्लैंड बोर्ड के सीईओ ने भी अपना सुझाव दिया
रमीज राजा का कहना था की भारत और पाकिस्तान का मैच सिर्फ टूर्नामेंट में ही न हो बल्कि सीरीज को भी खेलना चाहिए ताकि दोनों देश के रिश्तों में सुधार आये। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के सीईओ टॉम हैरिसन ने भी आईसीसी की चीफ एग्जीक्यूटिव कमेटी (CEC) की मीटिंग में इसी तरह की एक सीरीज का सुझाव दिया था। यह मीटिंग 8 अप्रैल को ही दुबई में हुई थी। हालांकि, यह सुझाव रमीज राजा के प्रस्ताव से अलग था।
भारत-पाक सीरीज पर बीसीसीआई का रुख
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, रमीज राजा के दिए गए प्रस्ताव पर यह अपडेट है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने चुप्पी साधी हुई है। बीसीसीआई ने ना तो ‘हां’ कहा है और ना ही ‘इनकार’ किया है। BCCI सोंच रही है मामला आगे बढ़ता है तो बढ़ने देते हैं हम तो लास्ट में अपनी प्रकिर्या देंगे। ऐसे में अब देखना होगा कि यह मामला किस ओर ज्याता है। कुछ भी हो, लेकिन फैन्स को अब भी भारत-पाकिस्तान सीरीज का बेसब्री से इंतजार है।
2012 से नहीं हुई भारत-पाकिस्तान के बीच सीरीज
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) मिलाकर कुल 33 द्विपक्षीय सीरीज खेली गई हैं। इसमें टीम इंडिया ने 9 और पाकिस्तान ने 15 सीरीज पर कब्जा जमाया है। 9 सीरीज ड्रॉ रही हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज दिसंबर 2012 में खेली गई थी। तब पाकिस्तान ने भारत दौरे पर 3 वनडे की सीरीज को 2-1 से जीता था। जबकि टी20 सीरीज 1-1 से बराबर रही थी।