ऑस्ट्रेलिया में इस साल हो रहे टी-20 विश्व कप से पहले भारत ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की मेजबानी करेगा। ये दोनों सीरीज सितंबर-अक्टूबर में खेली जाएगी। भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज और साउथ अफ्रीका के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगा। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने इसकी पुष्टि की।
ऑस्ट्रेलिया से सितंबर में सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज एशिया कप के बाद खेली जाएगी। दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 मोहाली में 20 सितंबर, दूसरा टी-20 नागपुर में 23 सितंबर और तीसरा टी-20 हैदराबाद में 25 सितंबर को खेला जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद भारत साउथ अफ्रीका के साथ खेलेगा। दोनों टीमों के बीच बीच पहला टी-20 त्रिवेंद्रम में 28 सितंबर, दूसरा टी-20 गुवाहाटी में एक अक्तूबर और तीसरा टी-20 इंदौर में तीन अक्तूबर को खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी। इसका पहला मैच छह अक्तूबर को रांची में, दूसरा मैच नौ अक्तूबर को लखनऊ में और तीसरा मैच 11 अक्तूबर को दिल्ली में खेला जाएगा।
यह वनडे सीरीज 2020 में कैंसिल हुई वनडे सीरीज के रिप्लेसमेंट के तौर पर खेली जाएगी। दरअसल, 2020 में कोरोना की वजह से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज को रद्द कर दिया गया था। अब इसी सीरीज को इस साल अक्तूबर में खेला जाएगा।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ”जैसा कि हमारे सचिव जय शाह ने हाल में कहा था, हमारे पास बराबर मजबूती की दो राष्ट्रीय टीमें उपलब्ध हैं। इसलिये तीन वनडे ऐसे समय पर खेले जायेंगे जब राष्ट्रीय टीम विश्व टी20 के लिये रवाना होगी।”
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया:
पहला टी20 – 20 सितंबर (मोहाली)
दूसरा टी20 – 23 सितंबर (नागपुर)
तीसरा टी20 – 25 सितंबर (हैदराबाद)
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका:
पहला टी20 – 28 सितंबर (त्रिवेंद्रम)
दूसरा टी20 – 1 अक्टूबर (गुवाहाटी)
तीसरा टी20 – 3 अक्टूबर (इंदौर)
पहला वनडे – 6 अक्टूबर (रांची)
दूसरा वनडे – 9 अक्टूबर (लखनऊ)
तीसरा वनडे – 11 अक्टूबर (दिल्ली)