भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला बारिश की वजह से बड़ी देरी के साथ शुरु हुआ। भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने 6 विकेट से ऑस्ट्रेलियाई टीम को मात दी। इसी के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।
मैच की बात करें तो बारिश के वजह से इस मैच को 8-8 ओवर का खेला गया, भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 8 ओवर में 5 विकेट खोकर 90 रन बनाए, इसके जवाब में टीम इंडिया ने 4 गेंद शेष रहते ही जीत हासिल कर ली।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत काफी धीमी हुई, सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरे एरॉन फिंच ने 15 गेंदों का सामना करते हुए 31 रन बनाए। वहीं, कैमरन ग्रीन ने 5 रन बनाए। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) सीरीज के दूसरे मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने 0, टिम डेविड ने 2, मैथ्यू वेड ने 43 (नाबाद), स्टीव स्मिथ ने 8 रन बनाए।
भारत के तरफ से अक्षर पटेल ने 2 विकेट हांसिल किए। वहीं, जसप्रीत बुमराह ने 2 ओवर गेंदबाजी करते हुए 23 विकेट खर्च करते हुए 1 विकेट अपने नाम किया।
ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 91 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी धमाकेदार हुई थी। रोहित शर्मा और केएल राहुल ने जबरदस्त शुरुआत की। इस मैच में भारतीय टीम को पहला झटका सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के रुप में लगा। ये खिलाड़ी 10 रन बनाकर आउट हो गया। वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच जिताऊ पारी खेलते हुए 20 गेंदों में 46 रन बनाए। इस दौरान खिलाड़ी ने 230 के स्ट्राइक रेट से 4 चौके और 4 छक्के जड़े।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे मुकाबले में विराट कोहली ने 11, सूर्यकुमार यादव ने 0, हार्दिक पांड्या ने 9, दिनेश कार्तिक ने 6 (नाबाद) रन बनाए।