भारत बनाम आयरलैंड के बीच दो टी20 मैचों के सीरीज का आयोजन किया गया। जिसमे पहला मैच भारत ने अपने नाम किया और सीरीज में 1-0 से लीड हासिल की। भारत की ओर से हार्दिक पंड्या पहली बार टीम को लीड कर रहे है। बेशक यह मैच भारत ने जीता परंतु हार्दिक पंड्या का दिल तो हैरी टैक्टर ने जीत लिए।
भारत बनाम आयरलैंड के पहले मैच में हैरी टैक्टर ने बड़ी और शानदार पारी खेली। हैरी टैक्टर चार नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए। उन्होंने आते ही शानदार बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी। हैरी टैक्टर ने मात्र 33 गेंदों का सामना करते हुए 64 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी पारी की बदौलत ही आयरलैंड 12 ओवरों में 108 रन बनाने में कामयाब रही।
ये भी पढ़ें: IND vs IRE: भारत और आयरलैंड के बीच कब और कहां होगा मुकाबला, ऐसे देखें मैच लाइव
टैक्टर की इस पारी को देखकर हार्दिक पांड्या बेहद ही प्रभावित हुए और उन्होंने उनकी तारीफ करते हुए उन्हें अपना बल्ला भी गिफ्ट कर दिया और साथ ही कहा की, “उनका सही से ध्यान रखा जाना चाहिए और उन्हें सही से क्रिकेट की ट्रेनिंग भी दी जानी चाहिए। इसी के साथ यदि आप अपनी लाइफ स्टाइल को समझते है तो आप आईपीएल ही नहीं बल्कि दुनिया की किसी भी क्रिकेट लीग में आप दिख सकते है।
हार्दिक ने आगे कहा, वह केवल 22 साल के है उन्होंने कई अच्छे शानदार शॉट खेले मैंने उन्हें एक बल्ला भी गिफ्ट किया। ताकि वो कुछ और अच्छे छक्के लगाए। जिससे उन्हें आईपीएल का कांट्रेक्ट भी जल्द मिले। मेरी उनके साथ शुभकामनाएं है।”
सीरीज का दूसरा मुकाबला 28 जून मंगलवार यानी आज खेला जाएगा। भारत यह मैच जीतकर सीरीज क्लीन स्वीप करने को देखेगा।