भारत बनाम इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज भारत ने अपने नाम कर ली है। सीरीज के पहले दो मुकाबलों में भारत ने इंग्लैंड को हराकर सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है। बल्लेबाजी में रविंद्र जडेजा ने नाबाद 46 रनों की पारी खेली जिसकी बदौलत भारत बीस ओवरों में 170 रन बनाने में सक्षम रहा। बदले में इंग्लैंड की टीम मात्र 121 रनों पर ऑल आउट हो गई जिसके चलते भारत ने यह मुकाबला और सीरीज अपने नाम की।
मैच का हाल
मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने आज रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पंत को ओपन करवाया। दोनों के बीच 49 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद अपना डेब्यू मैच खेल रहे रिचर्ड ग्लीसन ने रोहित शर्मा को चलता किया। रोहित शर्मा 20 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद रिचर्ड ग्लीसन ने अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर विराट कोहली को मात्र एक रन पर आउट कर दिया और अगली ही गेंद पर ऋषभ पंत का भी विकेट चटकाया। डेब्यू मैच खेल रहे ग्लीसन ने मात्र 8 गेंदों में तीन विकेट अपने नाम कर लिए। तीन विकेट गिरने के बाद हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव दोनों ने पारी को संभालने की कोशिश की परंतु वह दोनों ही नाकाम रहे।
दोनों खिलाड़ी जल्दी ही आउट हो कर पवेलियन की और चल पड़े। इसके बाद रविंद्र जडेजा ने पारी को संभालते हुए नाबाद 46 रनों की पारी खेली जिसके चलते भारत बीस ओवरों में 170 रन बना सका। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस जोर्डन ने चार और रिचर्ड ग्लीसन ने तीन विकेट अपने नाम किए।
171 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने अपना पहला विकेट पारी की पहली गेंद पर ही खो दिया। जेसन रॉय को भुवनेश्वर कुमार ने पहली गेंद पर ही चलता किया। पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद इंग्लैंड की पारी में विकेट गिरने का सिलसिला निरंतर चलता रहा। जिसके कारण इंग्लैंड की टीम 17 ओवरों में मात्र 121 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और भारत यह मुकाबला 49 रनों से जीत गया।
भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट चटकाए। इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल दोनों ने दो दो विकेट अपने नाम किए।