भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा और आखरी टेस्ट मैच एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबला बेहद ही रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। परंतु इसके साथ ही एक परेशानी वाली खबर सामने आ रही है। मैच के चौथे दिन यानी सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस से नस्ली दुर्व्यवहार हुआ था। भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर शिकायत की है कि उन्हें मैच के चौथे दिन नस्लवाद का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: टीम इंडिया के बैटिंग कोच ने बताई मैच में पिछड़ने की वजह, कहा- मौका गंवा दिया
इस घटना के बारे में बताते हुए कुछ भारतीय फैंस ने बताया कि स्टेडियम में मौजूद प्रबंधकों ने भी कोई हस्तक्षेप नहीं किया। प्रबंधकों ने भारतीय फैंस को चुप रहने की नसीहत दी मगर विपक्षी टीम के फैंस से कुछ नहीं कहा। इस घटना के बाद यॉर्कशायर के पूर्व क्रिकेटर अजीम रफीक ने नस्ली बर्ताव की जानकारी देने वाले सोशल मीडिया पोस्ट को रिट्वीट किया। उन्होंने कहा, ”यह पढ़कर निराश हूं।”
रफीक के ट्वीट का जवाब देते हुए एजबस्टन के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने कहा, ”यह पढ़कर हमें बेहद खेद है और हम इस तरह के बर्ताव को माफ नहीं करेंगे। हम जल्द से जल्द इसकी जांच करेंगे।”
ये भी पढ़ें: पहले T20I मैच में इंग्लैंड के खिलाफ वीवीएस लक्ष्मण ही होंगे टीम इंडिया के कोच, जानिए वजह