न्यूजीलैंड में खेले जा रहे महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने जीत के साथ अपने सफर की शुरुआत की है, पहले ही मैच में टीम इंडिया ने अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंदी पाकिस्तना को 107 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। मैदान पर भारत पाकिस्तान के प्लेयर्स के बीच रहने वाले तनाव से तो हम सभी भली भाति परिचित है।
लेकिन मैच के बाद जो दिखा वह सभी का दिल जीत लिया, दरअसल पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ मैच में अपनी बेटी के साथ पहुंची थीं। और जब मैच समाप्त हुआ तो भारतीय महिला टीम उनकी नन्ही सी बेटी के साथ खेलती हुई नजर आई। टीम इंडिया का पाकिस्तानी कप्तान की बिटिया को दुलारते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें: “जब तक Virat शतक नहीं लगाएंगे तब तक शादी नहीं करूँगा”, वायरल हुआ कोहली के जबरा फैन का पोस्टर
वायरल वीडियो
This will warm your heart in beautiful ways: India’s cricket team spending time with the baby daughter of Pakistan team’s captain Bismah Maroof after their World Cup match.
V @ghulamabbasshah pic.twitter.com/pg9WpxmBaY
— Mujib Mashal (@MujMash) March 6, 2022
सभी सोशल मीडिया पर इस खूबसूरत घटना के वीडियो और तस्वीरों को खूब शेयर किया जा रहा है और सभी तरफ खिलाड़ियों के बीच के बॉन्डिंग को सराहा जा रहा है, आईसीसी ने भी इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है।
पाकिस्तानी टीम को हराने के बाद सबसे पहले एकता बिष्ट पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम में गईं। एकता ने मारूफ की सात महीने की बेटी को दुलार किया और उसके साथ खेलने लगीं। फिर धीरे-धीरे कई भारतीय महिला खिलाड़ी वहां पहुंच गईं।
किसी भी महिला खिलाड़ी के लिए मां बनने के बाद खेल में वापसी करना आसान नहीं होती है. लेकिन बिस्माह उन महिला खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने मां बनने के बाद खेल में वापसी की, प्रेग्नेंसी के दौरान उन्होंने क्रिकेट से संन्यास लेने का भी मन बना लिया था लेकिन पीसीबी के पेरेंटल सपोर्ट पॉलिसी और परिवार के सहयोग से वह दोबारा मैदान पर वापसी कर पाईं।
ये भी पढ़ें: ’10 रुपये की पेप्सी, कोहली भाई..’,फैंस के साथ मस्ती करते हुए विराट कोहली का वीडियो वायरल