इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 15वां सीजन 26 मार्च से होने वाला है। इस सीजन दो नई टीमों लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस का आईपीएल में डेब्यू है। ये दोनों टीम इस बार मैदान में अपना दम दिखाने के लिए तैयारी में लगी हुई है। सीजन की शुरुआत से पहले दोनों ही टीमें अपने साथ फैन्स को जोड़ने के लिए खास रणनीति तैयार कर रही हैं। जर्सी से लेकर टीम एंथम तक फैन्स को टीम के साथ जोड़ने का काम करता है।
लीक हुई लखनऊ की जर्सी
इस सीजन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से पहले फैंस को दोनों नई टीम गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के जर्सी और थीम सॉन्ग लंच होने का बेसब्री से इंतज़ार था। इस इस पहले ही सोशल मीडिया पर लखनऊ टीम की जर्सी लीक हो गई है।
बात ये है कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें रैपर बादशाह लखनऊ सुपर जायंट्स का टीम एंथम शूट करते हुए नजर आ रहे हैं। जिसमे उन्होंने आसमानी जर्सी को पहना है। उस वायरल वीडियो में जिस जर्सी को बादशाह ने पहना है उसपे लखनऊ सुपर जायंट्स का लोगो लगा हुआ है इस से ये भी अंदाज़ा लगाया जा रहा है की वो वीडियो में जिस जर्सी को बादशाह ने पहना है वो लखनऊ सुपर जायंट्स की ही जर्सी है।
Lucknow Super Giants' Jersey Leaked!
Badshah was shooting for LSG's Anthem. pic.twitter.com/4ZLsiYh1Mi
— CricketGully (@thecricketgully) March 10, 2022
बता दें की लखनऊ और गुजरात टाइटंस की टीमों ने अभी आधिकारिक तौर पर अपने जर्सी को लांच नहीं किया है, ये दोनों टीमें जल्द ही अपना एंथम और जर्सी लॉन्च करेंगी।पहले ही मैच में दोनों नई टीमें आमने सामने नज़र आएँगी। इस सीजन लखनऊ टीम की कमान भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल के हाथों में सौपी गई है। वहीँ गुजरात टाइटंस की कमान को इंडियन आल राउंडर हार्दिक पंड्या को सौपी गई है।
इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन की शुरुआत 26 मार्च से होनी है, पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आपस में भिड़ेगी। दोनों नई टीमें लखनऊ और गुजरात टाइटंस 28 मार्च को आमने सामने दिखेंगी। दोनों टीमों के फैंस को इस दिन का इंतज़ार है।