भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को तीसरे वनडे में 39 रनों से हरा दिया है। तीन मैचों की सीरीज में भारत ने लंका को 3-0 से हराकर सीरीज को क्लीन स्वीप किया। मिताली के संन्यास के बाद कप्तान बनी हरमनप्रीत कौर की यह शानदार शुरुआत है। अपने शानदार प्रदर्शन के चलते हरमनप्रीत कौर को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
तीसरे वनडे में लंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अपना पहला विकेट 30 रनों पर खो दिया। स्मृति मंधाना छह रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद यस्तिका भाटिया और शिफाली वर्मा दोनों ने अच्छी बल्लेबाजी की परंतु देखते ही देखते भारत के 124 रनों पर छह विकेट गिर गए।
छह विकेट गिरने के बाद पूजा वस्तरकर और हरमनप्रीत कौर दोनों ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। दोनों ने अर्धशतकीय पारियां खेली। हरमनप्रीत ने 75 रनों की पारी खेली तो वहीं पूजा ने नाबाद 56 रन बनाए। जिसकी बदौलत भारत पचास ओवरों में 255 रन बनाने में कामयाब रहा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लंका की टीम ने अच्छी शुरुआत की। पहले 145 रन तक लंका के केवल चार विकेट ही गिरे थे। परंतु इसके बाद मात्र दस रनों के अंदर ही लंका ने अपने चार विकेट और को दिए। 155 के स्कोर पर लंका के आठ विकेट गिर चुके थे।
आखिर में डी सिलवा ने नाबाद 48 रनों की पारी खेली जिसकी बदौलत श्रीलंका 216 रन बनाने में कामयाब रहा परंतु वह 39 रनों से यह मुकाबला हार गया। भारत की तरफ से राजेश्वरी गायकवाड ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए।