नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली के सितारे इन दिनों गर्दिश में हैं. आईपीएल 2022 में वह अपने बल्ले से खास कमाल नहीं कर पाए हैं. लीग के एक सत्र में सबसे ज्यादा 973 रन बनाने वाला यह खिलाड़ी खराब दौर से गुजर रहा है।
बीते दिन आज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में वह खाता भी नहीं खोल पाए. आईपीएल 2022 में विराट कोहली तीसरी बार डक पर आउट हुए. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने उनकी खराब फॉर्म को देखते हुए सलाह दी है. वॉन का कहना है कि ‘कभी-कभी खिलाड़ी के लिए ब्रेक जरूरी होता है.’