आईपीएल 2022 के 27वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (DC vs RCB) के खिलाफ 16 रनों से हार मिली थी। इस मैच में आरसीबी (RCB) ने बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने 190 रनों का टारगेट दिया था। वहीँ दिल्ली टीम ने बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 173 रन ही बना पाई। इस मैच में डेविड वॉर्नर (David Warner) ने दिल्ली को जिताने की भरपूर कोशिश की, लेकिन अंत में वो भी आउट होकर वापस लौट गए थे।
वॉर्नर की कोशिश गई बेकार
इस मैच में दिल्ली की तरफ से डेविड वॉर्नर (David Warner) ने शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने महज 38 गेंदों में 66 रन बनाये। इस स्कोर को बनाने में उन्होंने 4 चौके और 5 शानदार छक्के लगाए। वॉर्नर की इस पारी ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस मैच में जीत की एक उम्मीद जगाई थी, लेकिन फिर वो अंत में आउट होकर चले गए और टीम इस मैच को 16 रनों से हार गई।
बेटियों को लगा बुरा
वॉर्नर 66 रनों पर बल्लेबाजी करते हुए अच्छी लय में नजर आ रहे थे, तभी उन्होंने वानिंदु हसरंगा की गेंद पर एक रिवर्स स्वीप शॉट लगाने की कोशिश की और वो आउट हो गए। तभी वॉर्नर की बेटी का ऐसा रिएक्शन देखने को मिला जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल वॉर्नर के आउट होने के बाद उनकी बेटी ईवी ये देख नहीं पाई और मैदान के बाहर ही वो रोने भी लगीं। वहीं वॉर्नर की छोटी बेटियां भी अपने पिता के आउट होने से ज्यादा खुश नहीं थी।
दिल्ली ने गंवाया मुकाबला
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने सीजन 15 में चौथी जीत दर्ज की है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 16 रनों से जीत दर्ज की थी। बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए थे। 190 रनों के जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 173 रन ही बना सकी थी। इस जीत के हीरो आरसीबी के दिनेश कार्तिक रहे, जिन्होंने नाबाद 66 रनों की एक बेहतरीन पारी खेली थी।