आईपीएल के तारीखों का अब आधिकारिक तौर पर एलान हो गया है, 26 मार्च को पहले मैच में धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आपस में भिड़ेगी। आईपीएल के दिन जैसे जैसे नजदीक आ रहे है फैंस के भीतर का उत्साह बढ़ते ही जा रहा है, और इस उत्साह को बढ़ाने के लिए आईपीएल के तरफ से दूसरा प्रोमो भी रिलीज़ कर दिया गया है।
दूसरे प्रोमो में भी पहले की तरह महेंद्र सिंह धोनी को फीचर किया गया है लेकिन इस बार वह रजनीकांत के बस ड्राइवर नहीं बल्कि पापाजी वाली किरदार में नजर आ रहे है, कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का नया अवतार उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। देखते ही देखते सभी सोशल मीडिया पर आईपीएल का यह नया प्रोमो भी जमकर वायरल हो गया।
ये भी पढ़ें: मैच के बाद पाकिस्तानी कप्तान की बिटिया को भारतीय खिलाड़ियों ने खूब दुलारा, वीडियो हुआ वायरल
देखें प्रोमो
प्रोमो में देखा जा सकता है कि धोनी घर के बुजुर्ग सदस्य बने हैं और मैच देखते हुए टेलीफोन की घंटी बजती है, बहु फ़ोन उठाती है तो फोन करने वाला पूछता है कि पापा जी हैं, जिस पर धोनी इशारा करते हुए कहते हैं कि कह दीजिए कि वह आउट हो गए. फिर फोन पर मौजूद महिला जोर-जोर से रोने की एक्टिंग करने लगती और कहती है कि पापा जी आउट हो गए. इसके बाद महिला पूछती है कि स्ट्राइक पर कौन है, जिस पर धोनी कहते हैं कि ‘माही है. ये टाटा आईपीएल है, ये पागलपन अब नॉर्मल है.’
आईपीएल के पहले प्रोमो में धोनी ने रजनीकांत के लुक में ड्राइवर बनकर बस चलाई थी और आईपीएल का सुपरओवर देखने के लिए बीच सड़क में ही बस रोक दी थी। उनका यह अवतार भी काफी चर्चित रहा था।
ये भी पढ़ें: IPL 2022 का शेड्यूल जारी, 26 मार्च को कोलकाता से भिड़ेगी चेन्नई सुपरकिंग्स, कार्यक्रम का पूरा PDF देखें