इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मीडिया राइट्स (IPL Media Rights) को लेकर ऑक्शन में टीवी और डिजिटल राइट्स बिक गए हैं। साल 2023 से लेकर 2027 तक के लिए ये राइट्स दो अलग-अलग कंपनियों ने 44,075 करोड़ रुपये में खरीद लिए हैं. यानी ये साफ है कि अब टीवी पर आईपीएल अलग चैनल और डिजिटल पर अलग चैनल पर नज़र आएगा।
आईपीएल मीडिया राइट्स को लेकर बड़ा अपडेट आया है. भारत में टीवी और डिजिटल मीडिया के राइट्स बिक गए हैं. आईपीएल 2023 से लेकर 2027 तक के लिए टीवी राइट्स 57.5 करोड़ और डिजिटल राइट्स 48 करोड़ रुपये में बिके हैं. यह किसने खरीदे हैं, अभी इसका ऐलान नहीं हुआ है।
टीवी में आईपीएल मैचों का प्रसारण करने वाला चैनल हर मैच के बदले बीसीसीआई को 57.5 करोड़ रुपये देगा। वहीं, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आईपीएल मैचों का प्रसारण करने वाली कंपनी बीसीसीआई को हर मैच के लिए 48 करोड़ रुपये देगी। इस हिसाब से आईपीएल के एक मैच की कीमत 105 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है।
स्टार इंडिया ने सितंबर 2017 में 16,347.50 करोड़ रुपये की बोली लगाकर 2017 से 2022 तक के लिए मीडिया अधिकार खरीद लिए थे। उसने सोनी पिक्चर्स को हराया था। इस सौदे के बाद आईपीएल के एक मैच की कीमत 54.5 करोड़ रुपये हो गई थी। 2008 में सोनी पिक्चर्स नेटवर्क ने 8200 करोड़ रुपये की बोली लगाकर 10 साल के लिए मीडिया राइट्स अपने नाम किए थे।