न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज मिचेल ब्रेसवेल ने अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया है। वे टी20 इंटरनेशनल में अपने पहले में ओवर में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए है। आयरलैंड के खिलाफ चल रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में ब्रेसवेल ने यह कारनामा किया। मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड को 180 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में आयरलैंड की टीम महज 91 रनों पर ही ऑल आउट हो गई।
अपने करियर का यह दूसरा टी20 मुकाबला खेल रहे ब्रेसवेल ने अपने पहले ही ओवर में हैट्रिक ली। ब्रेसवेल ने 5 गेंद पर 3 विकेट लेकर न्यूजीलैंड को 88 रन से बड़ी जीत दिलाई। पहले मैच में उन्हें गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला था। जब वे गेंदबाजी करने आए, तब आयरलैंड का स्कोर 7 विकेट पर 86 रन था।
उनके पहले ओवर की पहली गेंद पर मैगर्थी ने चौका लगाया और फिर दूसरी गेंद पर एक रन लिया। ब्रेसवेल की तीसरी गेंद पर मार्क एडायर डीप मिडविकेट पर फिलिप के हाथों कैच आउट हुए। चौथी गेंद पर मैगर्थी भी फिलिप के हाथों में कैच थमा बैठे। अब अगली गेंद हैट्रिक गेंद थी।
Michael Bracewell can't Do anything Wrong
Hat-trick in his First Over of T20 Internationals is just amazing and Unbelievable 🥵pic.twitter.com/nIPmvgCmjM
— ⚡ (@Visharad_KW22) July 20, 2022
पांचवी गेंद पर क्रेग यंग ने शॉट खेला और वे बैकवर्ड प्वाइंट पर ईश सोढ़ी के हाथों कैच आउट हुए। यह मैच जीतकर न्यूज़ीलैंड ने 2-0 से यह सीरीज भी अपने नाम कर ली है। सीरीज का आखरी मुकाबला अभी खेला जाना है। इससे पहले न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को वनडे में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था।