6 जुलाई बुधवार को बीसीसीआई ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों का एलान कर दिया है। बीसीसीआई ने एक बार फिर इस सीरीज में भी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है। इस लिस्ट में रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या का नाम शामिल है।
रोहित शर्मा और विराट कोहली पिछले कुछ समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे है। 17 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज समाप्त होगी, जबकि कैरेबियाई दौरा 22 जुलाई से शुरू होगा। तो ऐसे में फॉर्म में वापिस आने के लिए सीनियर खिलाड़ियों के पास वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज एक अच्छा मौका था। परंतु बीसीसीआई ने इन खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं किया है।
टीम सिलेक्शन के बाद कई पूर्व खिलाड़ियों ने सीनियर प्लेयर्स को टीम में शामिल ना करने को लेकर सवाल भी उठाए है। इसी बीच इरफान पठान ने भी ट्वीट किया और लिखा, “आराम करते हुए कोई भी वापस फॉर्म में नहीं आता है।”
No one comes back to form while resting…
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) July 6, 2022
भारतीय टीम कुछ महीनों तक एशिया कप और फिर टी20 विश्व कप खेलेगी। इससे पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली का फॉर्म में आना बेहद जरूरी है। विराट कोहली और रोहित शर्मा वेस्ट इंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में खेलते नजर आ सकते हैं।