इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा मैच अब बेहद ही रोमांचक मोड़ पर आ खड़ा हुआ है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने चार विकेट के नुकसान पर 384 रन बना लिए है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 317 रन बनाए थे और अब इंग्लैंड ने अभी तक 67 रनों की लीड अपने नाम कर ली है।
जोए रूट ने खेली 84 रनों की शानदार पारी
रूट ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 84 रनों की शानदार पारी खेली है। हालांकि रूट शतक लगाने से मात्र 16 रनों से चूक गए परंतु उन्होंने यह 84 रन केवल 95 गेंदों पर ही बना दिए। अपनी पारी में उन्होंने आठ चौके और एक छक्का भी लगाया। बैजबॉल का असर रूट पर भी देखने को मिल रहा है।
जैक क्रॉली ने खेली 189 रनों की शानदार पारी
जैक क्रॉली ने 189 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि वह भी अपना दोहरा शतक बनाने से चूक गए। जैक क्रॉली ने अपना शतक mehaj 93 गेंदों में ही पूरा कर लिया था। काफी धीमा अर्धशतक लगाने के बाद जैक क्रॉली ने अपने गेयर बदले और तेज़ बल्लेबाजी करनी शुरू की।
जिसकी बदौलत उन्होंने केवल 182 गेंदों में ही 189 रन की शानदार पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 21 चौके और तीन छक्के लगाए।
इंग्लैंड ने हासिल की 67 रनों की लीड
अपनी पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 317 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने चार विकेट के नुकसान पर 384 रन बना लिए है और 67 रन की लीड भी अपने नाम कर ली है। आपको बता दे की इंग्लैंड के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है। इंग्लैंड अभी सीरीज में 1-2 से पीछे है।