प्रीमियर लीग के 15वें संस्करण का रोमांच हर मैच के साथ बढ़ते ही जा रहा है, गुरुवार रात इस सीजन का एक और शानदार व रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीमें और इस सीजन की दो सबसे विफल टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आमने सामने थी।
इस मैच में मुंबई इंडियंस को फिर से मायूसी हाथ लगी और इस बार वजह बने महेंद्र सिंह धोनी, जिन्होंने एक बार फिर दुनिया को दिखाया कि उनसे बेहतर फिनिशर कोई नहीं। मैच के बाद कप्तान रविंद्र जडेजा ने धोनी की जमकर तारीफ की।
ये भी पढ़ें: तूफानी पारी के बाद जडेजा ने धोनी को झुककर किया प्रणाम, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सीएसके के कप्तान रविंद्र जडेजा ने जीत के बाद कहा, “जिस तरह से मैच जा रहा था, हम काफी तनाव में थे। लेकिन हम जानते थे कि खेल का महान ‘फिनिशर’ खेल रहा है और अगर वो आखिरी बॉल खेला तो वो मैच खत्म करके ही रहेगा। धोनी ने दुनिया को दिखा दिया कि वो अब भी मैच का ‘फिनिशर’ है।”
Haters – Dhoni is finished now
Meanwhile MSD – Burnol moment for his true haters #Dhoni #GOAT𓃵 #MSDhoni𓃵 pic.twitter.com/50FVJXLSD3
— 𝕹𝖎𝖙𝖍𝖎𝖓 $สϻ_𓃵 (@realpravi1540) April 21, 2022
मैच की बात करें तो नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तिलक वर्मा (51) के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 155 रन बनाए। जवाब में उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अंबाती रायडू (40) के दम पर किसी तरह मैच को अंतिम क्षणों तक पहुंचाने का काम किया और अंतिम ओवरों से होते हुए अंतिम गेंद तक धोनी और ड्वेन प्रिटोरियस ने चेन्नई की जीत की कहानी लिखी।
चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने अंतिम गेंद पर बाउंड्री लगाकर टीम को जीत दिलाई। माही ने 13 गेंदों में नाबाद 28 रनों की शानदार पारी खेली। चेन्नई के लिए 19 रन देकर 3 विकेट लेने वाले उनके युवा गेंदबाज मुकेश चौधरी को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
ये भी पढ़ें: CSK vs MI: मुंबई इंडियंस की लगातार सातवीं हार, धोनी ने आखिरी ओवर में खेली तूफानी पारी