टीम इंडिया के स्टार आल राउंडर रविंद्र जडेजा एकदम शानदार फॉर्म में है, गेंद और बल्ला दोनों से मैच मैच में वह अपनी टीम के लिए योगदान दे रहे है ऐसे में इसका काफी फायदा भी उन्हें मिला है। ICC की ताजा टेस्ट रैंकिंग में वह नंबर एक आल राउंडर के रूप में सामने आए है।
जडेजा ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच में पहले तो बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 175 रन बनाए और फिर गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट भी चटकाए। इसी को देखते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा है कि रवींद्र जडेजा को भी कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली और पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के साथ बीसीसीआई कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट में ए-प्लस कैटिगरी में होना चाहिए।
हाल ही में BCCI ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए 2021-22 केंद्रीय अनुबंध सूची यानि कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी किया था जिसमें कुल 27 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया गया था।
मालूम हो कि बीसीसीआई के इस कॉन्ट्रेक्ट में 4 श्रेणियां हैं और प्रत्येक में वार्षिक भुगतान राशि अलग-अलग है. ग्रेड ए+ के क्रिकेटर को 7 करोड़ रुपये, ग्रेड ए को 5 करोड़, ग्रेड बी को 3 करोड़ और ग्रेड सी में आने वाले क्रिकेटर को 1 करोड़ रुपये सालाना दिए जाते हैं।
फिलहाल ए प्लस ग्रेड में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली और पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) शामिल है तो ग्रेड ए कैटिगरी में फिलहाल रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: आईपीएल में मलिंगा कर रहे है वापसी, मुंबई इंडियंस को छोड़ इस फ्रैंचाइज़ी से जुड़े यॉर्कर किंग
कमेंटेटर और क्रिकेट विशेषज्ञ आकाश चोपड़ा (Akash Chopra) का मानना है कि जडेजा को भारतीय टीम के लिए उनके पिछले प्रदर्शन के कारण ए+ कैटिगरी में शामिल किया जाना चाहिए था. उन्होंने केएल राहुल और ऋषभ पंत सहित कई अन्य खिलाड़ियों का भी नाम लिया, जिन्हें अगले साल की कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट में ए+ श्रेणी में होना चाहिए।
मीडिया से बातचीत करते हुए आकाश चोपड़ा (Akash Chopra) ने कहा कि, ‘वर्तमान में जडेजा ग्रेड ए में हैं. अगली सूची में मुझे लगता है कि जडेजा और केएल राहुल दोनों ए+ श्रेणी में होंगे. ऋषभ पंत एक बड़े दावेदार होने जा रहे हैं. उन सभी को ए+ श्रेणी में शामिल किया जाना चाहिए.’ जडेजा हाल में आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 ऑलराउंडर बने हैं।
ये भी पढ़ें: सुनील गावस्कर ने बताया रोहित शर्मा को किस तरह के शॉट खलेने से बचना चाहिए? जाने