इंग्लैंड और भारत के बीच जारी टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 378 रनों का लक्ष्य दिया है। जवाब में इंग्लैंड ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट खो कर रन पूरे कर लिए है। दूसरी पारी में जसप्रीत अब तक दो विकेट अपने नाम कर चुके है। जसप्रीत बुमराह ने ओली पॉप का विकेट लेते ही कपिल देव का 42 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
बुमराह ने ओली पॉप को आउट करते ही इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की श्रंखला में 23 विकेट अपने नाम कर लिए है। इसके साथ ही अब वह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज है। बुमराह से पहले यह रिकॉर्ड कपिल देव के नाम था। कपिल देव ने 1981-82 में घरेलू टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के 22 विकेट चटकाए थे। तीसरे नंबर पर इस मामले में भुवनेश्वर कुमार हैं, जिन्होंने 2014 में इंग्लैंड में हुई सीरीज में 19 विकेट चटकाए थे।
इसके साथ ही बुमराह ने दूसरी पारी में पहला विकेट चटकाते ही SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में 100 विकेट का आंकड़ा भी छू लिया। बुमराह भारत की ओर से ऐसा करने वाले छठे गेंदबाज हैं। बुमराह से पहले अनिल कुंबले, ईशांत शर्मा, जहीर खान, मोहम्मद शमी और कपिल देव ही ऐसा कर पाए हैं।