इंग्लैंड के खिलाफ इकलौते टेस्ट मैच से पहले रोहित शर्मा कोरोना के चलते बाहर हो गए है। रोहित शर्मा अभ्यास मैच के दौरान कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उनकी गैर मौजूदगी में अब जसप्रीत बुमराह को कप्तानी की कमान सौंपी गई है। जसप्रीत बुमराह कपिल देव के बाद भारत का नेतृत्व करने वाले पहले तेज गेंदबाज बनेंगे।
भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। भारत को सीरीज जीतने के लिए अब बस मैच को ड्रॉ करना होगा। कप्तानी को लेकर जसप्रीत ने कहा, ‘दबाव होने पर सफलता का मजा ही कुछ और होता है। मैं जिम्मेदारियों के लिए हमेशा तैयार हूं और मुझे चुनौतियां पसंद है। एक क्रिकेटर के तौर पर आप हमेशा खुद को दबाव के हालात में आंकना चाहते हैं। मैंने कई क्रिकेटरों से बात की है, जो समय के साथ निखरते गए हैं।’
जसप्रीत बुमराह के टीम का कप्तान बनते ही ट्विटर पर फैंस और दिग्गज क्रिकेटर उन्हें बधाई देते हुए नजर आए।
Putting on the skipper hat for the Boom Beginnings! 🥳#ENGvIND #WhistlePodu 🦁💛
📸 : @BCCI pic.twitter.com/mfGe6Ypn7F
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) June 30, 2022
Vice-Captain Boom ➡️ ©️𝗔𝗣𝗧𝗔𝗜𝗡 𝗕𝗢𝗢𝗠
Jasprit Bumrah will lead #TeamIndia in the 5th Test 🆚 🏴#OneFamily #ENGvIND @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/jAEXspmRSD
— Mumbai Indians (@mipaltan) June 30, 2022
Congratulations and good luck to @Jaspritbumrah93 👊🏽 you can take inspiration from the fact that last Indian who captained the country before leading in FC/List A/IPL eneded up taking India to no.1 Test ranking and winning 3 ICC trophies 😉 #ENGvIND
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) June 30, 2022
भारत को 35 साल बाद बतौर तेज गेंदबाज टीम इंडिया को कोई कप्तान मिला है। अंतिम बार 1987 में कपिल देव वे ऐसा किया था।