पिछले दिनों ही आईसीसी की वनडे रैंकिंग के पहले पायदान पर पहुंचे जसप्रीत बुमराह की जगह अब फिर ट्रेंट बोल्ट ने ले ली है। जसप्रीत बुमराह के इलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी एक एक पायदान का नुकसान हुआ है। कोहली तीसरे से चौथे और रोहित शर्मा चौथे से पांचवे पायदान पर आ गए है।
इन दोनों बल्लेबाजों का बल्ला आखिरी दो मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ खामोश रहा था जिसके कारण इन्हें रैंकिंग में भी नुकसान हुआ। भारतीय टीम के लिए अच्छी बात यह है कि टीम के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या ने ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है और टॉप 10 में जगह बना ली है। 13 पायदानों की छलांग के साथ हार्दिक पांड्या अब 242 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ 8वें पायदान पर पहुंच गए हैं।
ये भी पढ़ें: विराट का नया अंदाज, रनों के लिए जूझ रहे कोहली कुछ यूं लूट रहे फैंस का दिल, VIDEO वायरल
पिछले कुछ समय से खराब प्रदर्शन की वजह से कोहली टेस्ट और टी20 रैंकिंग की लिस्ट में टॉप-10 से बाहर हो चुके है और अब धीरे-धीरे वनडे में भी नीचे आ रहे है। कोहली का प्रदर्शन इंग्लैंड दौरे में भी खराब रहा और अब वह एक महीने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भी नहीं खेलेंगे। तो ऐसे में उनकी रैंकिंग में भी फर्क पड़ेगा।