भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला ढाका में आज गुरुवार से खेला जा रहा है, सीरीज का पहला मैच जीतकर टीम इंडिया 1-0 से आगे है। अब दूसरा मैच भी जीतकर भारत 2-0 से सीरीज अपने नाम करना चाहेगा। बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
दूसरे मैच के लिए कप्तान केएल राहुल ने टीम में एक बदलाव किया है, जयदेव उनादकट को पुरे 12 साल के बाद टेस्ट क्रिकेट में खेलने का मौका मिला है। वह लगातार घरेलु क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे जिसका इनाम उन्हें यहाँ मिला।
जयदेव ने लिया पहला विकेट
2010 में डेब्यू करने वाले जयदेव ने पहले यह सीजन में टीम इंडिया को विकेट दिलाया, उनादकट ने बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन को राहुल के हाथों कैच आउट कराया। वह 15 रन बनाकर आउट हुए।
इस मैच का पहला विकेट जयदेव के भी टेस्ट करियर का पहला विकेट था जिसे लेने के बाद वह काफी इमोशनल नजर आए।
देखें वीडियो
#INDvBAN#BANvsIND#jaydevunadkat
12 year
Jai jai
BAN- 39-1 pic.twitter.com/lH4uGt3qZF
— Raju singh chauhan (@RajucSDb) December 22, 2022
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
बांग्लादेश: नजमुल हसैन शान्तो, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, तस्कीन अहमद।
भारत: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।