भारत बनाम इंग्लैंड में हुए मैच में इंग्लैंड ने बुधवार को इंडिया को हरा दिया है। हारने के बाद भी इस मैच में भारत महिला टीम की अनुभवी पेसर झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर लिया है।
झूलन ने इस मैच में अपने वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का 250वां विकेट अपने नाम किया है। ऐसा करते ही वो दुनिया की पहली और एकमात्र महिला क्रिकेटर बन गई हैं जिन्होंने 250 विकेट का मिल्ड्स्टोने हासिल किया है। बता दें की उनके अलावा किसी भी महिला क्रिकेटर ने 200 विकेट भी नहीं लिया है। उन्होंने 250 विकेट ले कर अपने स्टेट पश्चिम बंगाल और इंडिया का नाम दुनिया में रौशन कर दिया है।
झूलन गोस्वामी की उपलब्धियां
झूलन गोस्वामी 39 ने इस मिल्ड्स्टोने को माउंट माउंगानुई में इंग्लैंड के खिलाफ महिला वर्ल्ड कप मैच में हासिल किया है। उन्होंने इस उपलब्धि को इंग्लैंड की ओपनर टैमी ब्यूमोंट को पारी के तीसरे ओवर की अंतिम गेंद पर पवेलियन भेज कर हासिल किया है। झूलन के बाद दुसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज कैथरीन फिट्जपैट्रिक हैं, उनके नाम केवल 180 विकेट हैं. कैथरीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुकी हैं.
झूलन ने वनडे में अपना डेब्यू 2002 में किया था और अभी तक वो 199 मैच खेल चुकी हैं। इस लम्बे अरसे में भी उनकी इकॉनमी सिर्फ 3.36 की रही है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने करियर में कुल 1620 ओवर डालें हैं जिसमे उन्होंने अभी तक 5 या इस से ज्यादा विकेट 2 बार ले चुकी हैं।
ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला पेसर कैथरीन फिट्जपैट्रिक इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 109 वनडे मैचों में कुल 180 विकेट लिए, जिसमें 4 बार 5 या इससे ज्यादा विकेट शामिल हैं.