भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज़ गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) को कौन नहीं जानता! उन्होंने अपने गेंदबाजी की छाप पूरी दुनिया में छोड़ी है। भले ही वो अपने करियर के आखरी पड़ाव पर हैं लेकिन बात रिकार्ड्स की करें तो वो लगातार इतिहास रचती जा रहीं है। झूलन गोस्वामी हाल ही में 250 वनडे विकेट लेने वाली दुनिया की पहली गेंदबाज बनी थीं। अब उन्होंने नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है।
अभी महिला इंडियन क्रिकेट की बात करें तो झूलन गोस्वामी सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं। और वो अब दुनिया दूसरी महिला क्रिकेटर बन गई हैं जिसने 200 वनडे खेलने का आकड़ा पार किया है। उन्होंने यह उपलब्धि न्यूजीलैंड में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में उतरने के साथ ही हासिल कर ली है।
मिताली राज ने खेले सबसे ज्यादा वनडे
बात सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने की करें तो भारत की सीनियर खिलाड़ी मिताली राज के पास इसकी उपलब्धि है। मिताली ने अब तक 230 वनडे खेल चुकी हैं। अभी वो मौजूदा वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कमान भी संभाल रही हैं। तीसरे नंबर पर इंग्लैंड की पूर्व क्रिकेटर कार्लोट एडवर्ड्स हैं, जिन्होंने 191 वनडे खेले हैं।
झूलन 250 विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज
झूलन ने अपने वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का 250वां विकेट अपने नाम किया है। ऐसा करते ही वो दुनिया की पहली और एकमात्र महिला क्रिकेटर बन गई हैं जिन्होंने 250 विकेट का मिल्ड्स्टोने हासिल किया है। यह उपलब्धि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में हासिल की थी।
यह मैच भी वर्ल्ड कप के तहत ही खेला गया था। बता दें की उनके अलावा किसी भी महिला क्रिकेटर ने 200 विकेट भी नहीं लिया है। उन्होंने 250 विकेट ले कर अपने स्टेट पश्चिम बंगाल और इंडिया का नाम दुनिया में रौशन कर दिया है।