भारतीय महिला टीम ने विश्व कप में शानदार वापसी की है, अपने तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज को 155 रनों के एक बड़े अंतर से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया टूर्नामेंट के अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है।
मैच में भारतीय महिला टीम की अनुभवी गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने एक बड़ा कृतिमान अपने नामा किया, झूलन ने मैच में केवल एक विकेट चटकाकर ही महिला विश्वकप में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। झूलन ने अनीसा मोहम्मद को आउट कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।
ये भी पढ़ें: अवार्ड लेने के लिए एक दूसरे से भिड़ गई हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधना, वायरल हुआ वीडियो
39 साल की झूलन गोस्वामी का यह महिला विश्व कप में 40वां शिकार रहा। झूलन गोस्वामी ने ऑस्ट्रेलिया की लिन फुल्सटन का रिकॉर्ड तोड़कर यह कीर्तिमान अपने नाम किया है। लिन फुल्सटन के नाम पहले यह रिकॉर्ड दर्ज था, जिन्होंने 20 मैचों में 39 विकेट चटकाए थे।
मालूम हो कि झूलन गोस्वामी साल 2005 से ही महिला वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही हैं और यह उनका पांचवां टूर्नामेंट हैं। विश्व कप में झूलन ने अब तक 31 मैच खेले है जहाँ उन्होंने कुल 40 विकेट चटकाए है।
मैच की बात करें तो भारतीय कप्तान मिताली (Mithali Raj) राज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 317 रन ठोक दिए। इस विशाल से लक्ष्य के जवाब में विंडीज टीम 40.3 ओवर में मात्र 162 रन पर ही सिमट गई। इस जीत के साथ टीम इंडिया टूर्नामेंट में अच्छी स्थिति में पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें: महिला विश्व कप: भारतीय टीम ने विंडीज को 155 रन के बड़े अंतर से हराया, देखें मैच समरी और पूरा स्कोरकार्ड