आज गुरुवार को महिला क्रिकेट विश्व कप में टीम इंडिया का मुकाबला मेजबान न्यूजीलैंड के साथ हुआ, टीम इंडिया भले ही इस मैच को गवा दिया हो लेकिन टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने एक अनोखा इतिहास रच दिया है। अपने करियर का आखरी वर्ल्ड कप खेल रही झूलन ने भारतीय महिला टीम को एक प्रेरणा जनक रिकॉर्ड बना के दिया है।
भारतीय महिला टीम की बेहतरीन और सीनियर गेंदबाद झूलन गोस्वामी महिला वन डे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली संयुक्त रूप से टॉप की खिलाड़ी बन गई हैं। झूलन गोस्वामी ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर लिन फुलस्टोन की बराबरी करते हुए 39 वीकेट्स अपने नाम कर लिया है।
हालाँकि ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर लिन फुलस्टोन ने इस मुकाम को सिर्फ 20 मुकाबलों में ही हासिल कर लिया था लेकिन भारतीय महिला टीम की गेंदबाद झूलन गोस्वामी को ये मुकाम 30 मैच खेलने के बाद हासिल हुआ है।
ये भी पढ़ें: महिला वर्ल्ड कप: बेकार गई हरमनप्रीत कौर की ताबड़तोड़ पारी, न्यूजीलैंड ने भारत को 62 रनों से हराया
With 3⃣9⃣ wickets, @JhulanG10 is now the joint-highest wicket-taker Women's ODI World Cups 👍 👍
Congratulations! 👏 👏#TeamIndia | #CWC22 | #NZvIND
Scorecard ▶️ https://t.co/zZzFTtBxPb pic.twitter.com/Echx1TaGbF
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 10, 2022
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में हासिल हुई ये उपलब्धि
इस उपलब्धि को झूलन गोस्वामी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हासिल किया है। झूलन गोस्वामी ने मेज़बान टीम के खिलाफ अपने आखरी ओवर को यादगार बनाते हुए कैटी मार्टिन को अपना 39 वां शिकार बनाने के साथ ही महिला वन डे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालीं गेंदबाज़ बन गई हैं। इस मैच में झूलन ने 9 ओवर में 41 रन दिए और 1 मेडन ओवर भी निकाला।
झूलन गोस्वामी का इंटरनेशनल करियर
झूलन गोस्वामी ने अपने करियर में 12 टेस्ट में 44 विकेट, 197 वनडे में 248 विकेट्स और 68 टी20 में 56 सफलताओं को अपने नाम किया है। वो टीम इंडिया की सबसे सीनियर गेंदबाज़ हैं।
ये भी पढ़ें: विंडीज महिला खिलाड़ी ने जो कैच लपका सभी के होश उड़ गए, आज तक नहीं किया किसी ने ऐसा कैच, वीडियो वायरल