भारतीय महिला क्रिकेट टीम के साथ करोड़ों भारतीय फैंस का सपना एक बार फिर से टूट गया, टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड में जारी विश्व कप से बाहर हो गई है। बीते दिनों टूर्नामेंट के आखिरी लीग मैच मेंभारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम गेंद पर हार का सामना करना पड़ा।
इस हार की सबसे बड़ी वजह रही दीप्ती शर्मा का नो बाल जो की अंतिम ओवर की पांचवी गेंद पर आया, इस बॉल पर दीप्ती को विकेट भी मिला था लेकिन नो बॉल होने के कारण एक ही गेंद में मैच पूरी तरह से पलट गया।
20 साल और पांच वर्ल्ड कप के बाद यह पहला मौका था जब भारतीय टीम झूलन के बिना ही मुकाबले में उतरी। झूलन ने इससे पहले विश्व कप में लगातार 34 मैच खेले थे। लेकिन यहां टीम को उनकी कमी खली। वह चोट के कारण इस मुकाबले में खेलने के लिए नहीं उतर पाई। तेज गेंदबाज झूलन ड्रेसिंग रूम में बैठकर ही मुकाबले को देख रही थी।
Its difficult to see these faces like this,
Well played girls, but this is not the ending we are thinking of 💔
No world cups for legends jhulan goswami and mithali raj ❤️#INDvSA #CWC22 pic.twitter.com/cneq0j3dkb
— Isha Negi (@IshaaNegi17) March 27, 2022
दीप्ति की नो-बॉल के बाद झूलन ड्रेसिंग रूम में काफी मायूस नजर आईं, हार के बाद वह अपने आंसुओं को रोक नहीं पाई और काफी भावुक हो गई। सोशल मीडिया पर झूलन गोस्वामी का रिएक्शन वायरल हो रहा है। हालाँकि भारतीय टीम के फैंस इस मुश्किल घड़ी में टीम इंडिया का उत्साह बढ़ा रहे है। चरों तरफ टीम इंडिया की जमकर प्रसंशा हो रही है।