इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। मोर्गन ने इंग्लैंड के लिए 126 वनडे और 72 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की कमान संभाली है। साल 2019 के वर्ल्ड कप में मोर्गन के टीम को लीड करते हुए पहली बार विश्व चैंपियन बनाया था। इस शानदार करियर को मोर्गन ने आज अलविदा कह दिया है।
मोर्गन के सन्यास लेने के बाद अब टीम के कप्तान को लेकर चर्चा की जा रही है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान का मानना है कि इंग्लैंड के अगले कप्तान जॉस बटलर ही होंगे। मोर्गन के संन्यास लेने की ख़बर ब्रिटिश मीडिया से एक दिन पहले ही आ गई थी। तभी से सोशल मीडिया पर कप्तानी को लेकर जॉस बटलर और मोईन अली का नाम चर्चा में आया हुआ है।
ये भी पड़े: इंग्लैंड को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कप्तान ने लिया सन्यास, जानिए कैसा रहा करियर
देखा जाए तो बटलर का यह साल बेहद ही शानदार रहा है। बटलर ने आईपीएल में भी इस सीजन चार शतक जड़े थे। इसके साथ ही हाल ही में हुई नीदरलैंड के खिलाफ सीरीज में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। नीदरलैंड के खिलाफ पहले मैच में बटलर ने नाबाद 162 रनों की शानदार पारी खेली। तो ऐसे में जॉस बटलर को ही टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।
माइकल वान ने डेली टेलीग्राफ के अपने कॉलम में लिखा, ‘मुझे इसमें जरा भी शक नहीं कि उनकी जगह बटलर लेंगे। वह वाइट बॉल क्रिकेट के बेस्ट खिलाड़ी हैं। उनका क्रिकेट ब्रेन जबर्दस्त है और उनके अंदर वह शांति भी है, जो कप्तानी के लिए जरूरी होती है।’