23 जून साल 2013 और 2021 जब भारत आखरी बार आईसीसी ट्रॉफी जीता और आखरी बार आईसीसी ट्रॉफी के फाइनल में खेला था। 23 जून साल 2013 को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत ने धोनी की कप्तानी में इंग्लैंड को हराकर दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी। और इसी दिन साल 2021 में भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के डेब्यू सीजन में ट्रॉफी उठाने में नाकाम रहा था।
23 जून 2013
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने आईसीसी के तीनों अवार्ड्स अपने नाम किए थे। इन्हीं में से एक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को हराकर यह खिताब जीता था। बारिश के चलते यह मैच 20-20 ओवरों का हुआ था। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम बीस ओवरों में सात विकेट खो कर मात्र 129 रन ही बना सकी। पारी में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए।
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के खिलाफ खेलेंगे पंत, बुमराह समेत ये 4 प्लेयर्स, जानिए क्या पूरा मामला
130 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत भी खराब रही। इंग्लैंड ने 46 रन के स्कोर पर चार विकेट खो दिए थे। इसके बाद मोर्गन और बोपारा के बीच 64 रनों की साझेदारी हुई। एक समय तो ऐसा लग रहा था की भारत अब इस मैच में वापसी नहीं कर पाएगा। परंतु इसके बाद इशांत शर्मा ने मोर्गन और बोपारा दोनों का विकेट लेकर भारतीय टीम की मैच में वापसी करवाई। जॉस बटलर को आते ही जडेजा ने पहली गेंद पर आउट कर दिया। जिसके चलते भारत यह मैच और धोनी आईसीसी का तीसरा खिताब जीतने में कामयाब हुए।
23 जून 2021
पिछले साल इसी दिन भारतीय टीम को विराट कोहली को कप्तानी में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ़ हार का सामना करना पड़ा था। बारिश के चलते यह मैच छह दिनों तक चला था। इस फाइनल मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने भारत को आठ विकेटों से हराया था। विराट कोहली की कप्तानी में भारत एक भी आईसीसी ट्रॉफी जीतने में नाकाम रहा है। जिसके चलते अब उन्हें भारतीय टीम की कप्तानी से भी उतार दिया गया है। साल 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भी पाकिस्तान ने भारत को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। जिसके बाद से कोहली की कप्तानी पर बहुत से सवाल उठने लगे थे।
ये भी पढ़ें: VIDEO: रोहित शर्मा के सामने विराट ने संभाला मोर्चा, द्रविड़ के कहने पर खिलाड़ियों को समझाया
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच इस फाइनल मुकाबले में पहले दिन बारिश के कारण मैच नहीं हो पाया था। न्यूजीलैंड में कप्तान विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम की पहली पारी मात्र 217 रनों पर ही सिमट गई। न्यूजीलैंड की और से काइल जेमिसन ने 31 रन देकर 5 विकेट चटकाए।
जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 249 रन बनाकर 32 रनों की बढ़त अपने नाम की। दूसरी पारी खेलने आई भारतीय टीम की शुरुआत एक बार फिर से खराब रही। भारतीय टीम ने अपने चार अहम विकेट मात्र 72 रनों पर ही खो दिए। इसके बाद भारतीय टीम की पारी मात्र 170 रनों पर ही सिमट गई। पारी में ऋषभ पंत (41) और रोहित शर्मा(30) के इलावा अन्य कोई भी खिलाड़ी 20 रन के स्कोर को भी पार करने में असमर्थ रहा। भारत ने न्यूजीलैंड को मात्र 139 रनों का लक्ष्य दिया।
आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 44 रन पर दो विकेट खो दिए। जिसके चलते भारतीय खिलाड़ियों में जीत की एक उम्मीद नज़र आने लगी। परंतु इसके बाद विलियमसन और रॉस टेलर की शानदार पारी के बदौलत न्यूजीलैंड यह फाइनल आठ विकेटों से जीत गया। विलियमसन ने नाबाद 52 और टेलर ने नाबाद 47 रनों की पारी खेली।