भारत के तेज़ गेंदबाज दीपक चाहर चोट के चलते पिछले कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर है। इतना ही नहीं वह इस साल आईपीएल के सीजन में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे जिसकी कमी चेन्नई को साफ तौर पर महसूस हुई। चाहर कोलकाता में वेस्ट इंडीज के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे।
दीपक के साथ ही वाशिंगटन सुंदर भी पिछले कुछ समय से चोटिल है। उनके हाथ में चोट लगी थी और वह इस समय अपनी चोट के इलाज के लिए एनसीए में ठहरे है। उनके साथ टी.नटराजन भी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक वाशिंगटन सुंदर अब काउंटी क्रिकेट खेलने इंग्लैंड जायेंगे। जहां वह लंकाशर की ओर से क्रिकेट खेलते हुए नज़र आयेंगे। चोट के बाद वाशिंगटन सुंदर को अब अभ्यास की भी बहुत जरूरत होगी और काउंटी क्रिकेट में उन्हें इस चीज़ का भी फायदा होगा।
इसके साथ ही दीपक चाहर की वापसी को लेकर भी ख़बर सामने आई है। दीपक चाहर को फिट होने में पांच से छह हफ्तों तक का समय लग सकता है। वह वेस्ट इंडीज दौरे और एशिया कप में नज़र आ सकते है। दीपक का कहना है कि वह एक बार में चार से पांच ओवर डाल लेते है। काफी लंबे समय चोटिल रहने की बाद उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने से पहले अभी प्रैक्टिस की भी जरूरत होगी।