भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और किंग कोहली लंबे समय से अपने ही द्वारा स्थिपित किए गए मार्क से निचे परफॉर्म कर रहे है। कोहली लगभग तीन साल से बड़ी पारी खेलने के लिए जूझ रहे हैं। इसी बीच भारत के पूर्व वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने एक ऐसा बयान दिया है जो शायद ही कोहली के किसी फैंस को पसंद आया।
कपिल देव (Kapil Dev) का मानना है कि अगर रविचंद्रन अश्विन जैसे प्रतिभाशाली गेंदबाज को टेस्ट टीम की प्लेइंग इलेवन से से बाहर किया जा सकता है, तो लंबे समय से लय के लिए जूझ रहे विराट कोहली (Virat Kohli) को भी टी20 टीम से बाहर करना बड़ा मसला नहीं होना चाहिए।
कपिल देव का मानना है कि अगर भारतीय टीम मैनेजमेंट शानदार लय में चल रहे खिलाड़ियों को अपने कौशल के प्रदर्शन के लिए पर्याप्त अवसर नहीं देगा तो यह उनके साथ नाइंसाफी होगी।
मीडिया चैनल एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए कपिल देव ने कहा, ‘अगर आप टेस्ट के दूसरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अश्विन को टीम से बाहर बैठा सकते है तो विश्व का नंबर एक खिलाड़ी भी बाहर बैठ सकता है। मैं चाहता हूं कि कोहली रन बनाए, लेकिन इस समय विराट कोहली उस तरह से नहीं खेल रहे है जिनको हम जानते है। उन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर अपना नाम बनाया है और अगर वह प्रदर्शन नहीं करेंगे तो नए खिलाड़ियों को आप बाहर नहीं रख सकते है।’
कपिल ने कहा कि XI का चयन मौजूदा फॉर्म के आधार पर किया जाना चाहिए न कि पहले के प्रदर्शन के आधार पर। पूर्व कप्तान ने कहा, ‘जब आपके पास बहुत सारे विकल्प हों, तो लय में चल रहे खिलाड़ियों को मौका दे। आप केवल प्रतिष्ठा के आधार पर नहीं जा सकते। आपको मौजूदा फॉर्म के आधार पर चयन करना होगा। आप एक स्थापित खिलाड़ी हो सकते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि लगातार पांच मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद भी आपको मौके दिए जाएंगे।’
कपिल के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लगातार विराट कोहली के फैंस उनकी आलोचना कर रहे है और तरह तरह से आकड़ों के जरिए विराट के कद का परिचय दे रहे है।
Usse drop karna to chhodo
Drop karne ki baat bhi kaise ho rahi hai
Very Very shocking for me 💔#ViratKohli𓃵
— FAIZ FAZEL (@theFaizFazel) July 8, 2022
That's why 🤗🤞🙏🙌 ..#ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/7BDAkH2nPN
— only4virat❣️ (@Aayam05) July 8, 2022