इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो टेस्ट में इंग्लैंड विजय रही। तीसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 329 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने 360 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 326 रनों पर सिमट गई। डेरिल मिशेल और टॉम ब्लंडेल के बीच छठे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी हुई। जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड 300 से ऊपर का स्कोर बनाने में कामयाब रही।
इस जोड़ी ने पूरी सीरीज में इंग्लैंड को बेहद ही परेशान करके रखा है। इन दोनों खिलाड़ियों ने लॉर्ड्स पर 195 और ट्रेंड ब्रिज में 236 रनों की साझेदारी निभाई थी। तीसरे मैच में मिशेल ने पहली पारी में शतकीय और दूसरी पारी में अर्धशतकीय पारी खेली। तो वहीं उनके साथी टॉम ब्लंडेल ने दूसरी पारी में नाबाद 88 रनों की पारी खेली। मिशेल के आउट होने के बाद टॉम ब्लंडेल को दूसरे छोर से किसी भी खिलाड़ी का साथ नहीं मिला और मात्र 52 रनों पर ही टीम ने अपने आखरी चार विकेट गवा दिए।
One crazy catch! 😅
Scorecard/clips: https://t.co/AIVHwaRwQv
🏴 #ENGvNZ 🇳🇿 @SamBillings pic.twitter.com/91U64cr51b
— England Cricket (@englandcricket) June 26, 2022
इसी बीच पारी के 102वें ओवर की आखरी गेंद पर नील वेगनर जैक लीच की गेंद पर कैच आउट हो गए। जो मैच के बाद काफी चर्चा में है। दरअसल बेन फॉक्स की जगा कीपिंग करने आए सैम बिलिंग्स ने एक हैरतअंगेज कैच पकड़ा, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया में काफ़ी वायरल हो रही है।
वेगनर जैक लीच की गेंद को डिफेंस करने के लिए जा रहे थे। परंतु गेंद उनके बल्ले के किनारे को छूती हुई विकेटकीपर के पास पहुंची। सैम बिलिंग्स गेंद को अपने हाथों से पकड़ने में असमर्थ रहे और गेंद उनके दोनों पैरों के बीच फंस गई। जिसके बाद उन्होंने गेंद को ग्लव्स के साथ पकड़कर कैच पूरा किया।