आईपीएल क्रिकेटरों के लिए एक बेहद ही शानदार लीग है जहां पर ना क्रिकेटर का अपना दम खम दिखाते है बल्कि क्रिकेटर यहां अपनी प्रदर्शन की वजह से अच्छी खासी रकम भी कमाते हैं। इसी बीच अब ipl2023 से एक और धुआंधार ऑलराउंडर खिलाड़ी सन्यास लेने का ऐलान कर दिया है।
दरअसल आपको बता दूं कि वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड ने आईपीएल से संन्यास ले लिया है। उन्होंने आईपीएल को अलविदा कह दिया है। किरोन पोलार्ड अभी 35 साल के एक जबरदस्त ऑलराउंडर खिलाड़ी है और उन्होंने आईपीएल को अलविदा कहा।
उन्होंने भावुक तरीके से ट्वीट करते हुए लिखा कि वह कुछ और साल तक एमआई के लिए खेलना चाहते थे लेकिन फ्रेंचाइजी से बात करने के बाद उन्होंने अपने आईपीएल करियर को विराम देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि अगर मैं मुंबई के लिए नहीं खेल सकता तो किसी टीम के लिए नहीं खेलना चाहता। उन्होंने आगे लिखा कि 13 साल तक आईपीएल की सबसे सफल टीम का हिस्सा रहना उन्हें उन्हें गर्व महसूस करता है। उन्होंने आगे कहा कि कई दिग्गज खिलाड़ी के साथ खेलते हुए 2011 और फिर 2014 में चैंपियन लीग का खिताब जीता इसके बाद 2013 2015, 2017, 2019 और 2020 में भी चैंपियन बने जो बड़ी बात है।
💙 #OneFamily @mipaltan pic.twitter.com/4mDVKT3eu6
— Kieron Pollard (@KieronPollard55) November 15, 2022
किरोन पोलार्ड ने इसकी जानकारी उन्होंने अपने अधिकारी टि्वटर अकाउंट के जरिए ट्वीट करके अपनी संन्यास का ऐलान किया वह कई अन्य लीग में खेलेंगे इसके साथ-साथ उन्होंने कई जिम्मेदारी अपने ऊपर ली है जो वह बखूबी निभाएंगे। आपको बता दूं कि वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने मुंबई इंडियंस का नया बल्लेबाज कोच बनाया गया है जिस की जानकारी पोलार्ड ने ट्वीट करके दी है।