श्रीलंका के खिलाफ हो रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में स्टीव स्मिथ ने शानदार पारी खेलते हुए शतक जड़ दिया है। स्मिथ का यह टेस्ट क्रिकेट में 28वां शतक है और वह फैब 4 में सबसे ज्यादा 100 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में विराट कोहली से आगे निकल गए हैं। फैब 4 में जो रूट और स्टीव स्मिथ के नाम 28-28 शतक है और विराट कोहली के नाम 27 शतक है जबकि केन विलियमसन के नाम 24 शतक है।
लगभग 18 महीने बाद स्टीव स्मिथ के बल्ले से यह शतक निकला है। अब विराट कोहली के फैंस को भी उम्मीद रहेगी की उनके बल्ले से भी जल्दी शतक निकले।
फैब 4 में सर्वाधिक टेस्ट शतक:
स्मिथ – 28* (87 मैच)
रूट – 28 (121 मैच)
कोहली – 27 (102 मैच)
विलियमसन – 24 (88 मैच)
मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन दोनों ने शतक जड़े। जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया पहले दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाने में कामयाब रहा।