आईपीएल में पिछले सीजन की उपविजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन में शानदार शुरुआत किया है, बीती रात KKR ने एक शानदार मैच में PBKS को 6 विकेट से रौंद दिया। उमेश यादव की उम्दा गेंदबाजी के बाद आंद्रे रसेल के तूफानी अर्धशतक से कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार को पंजाब किंग्स को छह विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
They came, they saw, and they announced that #KKRHaiTaiyaar! 💜@KKRiders, describe that win in #KKRvPBKS in 1️⃣ word!#TATAIPL #IPL2022 pic.twitter.com/ZVmvZINLjg
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 1, 2022
पंजाब किंग्स द्वारा निर्धारित 138 रन के छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए KKR ने रसेल की 31 गेंद में आठ छक्कों और दो चौकों से नाबाद 70 रन की पारी और सैम बिलिंग्स (23 गेंद में नाबाद 24, एक चौका, एक छक्का) के साथ उनकी पांचवें विकेट की 90 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत 14.3 ओवर में चार विकेट पर 141 रन बनाकर आसान जीत हासिल की। कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी 26 रन बनाए।
पंजाब किंग्स की ओर से राहुल चाहर ने चार ओवर में सिर्फ 13 रन देकर दो विकेट चटकाए लेकिन टीम को हार से नहीं बचा पाए। उमेश (23 रन पर चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने पंजाब की टीम 18.2 ओवर में 137 रन पर सिमट गई थी। टिम साउथी (36 रन देकर दो विकेट) ने भी उनका अच्छा साथ निभाते हुए दो विकेट चटकाए।
इस जीत के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने हर तरफ अपना दबदबा कायम कर लिया है, पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचने से लेकर ऑरेंज कैप और पर्पल कैप हर तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स ही लीड कर रही है। KKR अब ताजा अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है।
सबसे अधिक रन बनाने के मामले में कोलकाता नाइट राइडर्स के आंद्रे रसल टॉप पर तो विकेटों के मामले में उमेश यादव ने अपना दबदबा बना लिया है।