आईपीएल का सीजन 15 कुछ ही दिनों के अंदर शुरू होने वाला है, जिसमे काफी कुछ नया देखने को मिलेगा | इस बार दो नई टीमें, नए खिलाड़ी और नए कप्तानों की एंट्री हो चुकी है | हालाँकि इस सीजन की बात करें तो मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के पास अभी तक के सबसे बेस्ट कप्तान हैं | जबकि इनके आलावा एक ऐसा कप्तान भी है, जिसका दिमाग हमेशा एक कदम आगे की ओर चलता है |
इस बार आईपीएल में दो नई टीमों गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स का आगमन हुआ है | हाल ही में अंडर-19 वर्ल्ड कप में धमाल मचाने वाले बेबी डिविलियर्स का नाम भी शामिल है | आईपीएल के अभी तक के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी हैं |
रोहित शर्मा ने पांच बार जबकि एमएस धोनी ने चार बार आईपीएल का ख़िताब अपनी-अपनी टीमों के नाम किया है | इन दोनों के आलावा एक ओर ऐसा कप्तान भी है, जिसका दिमाग हमेशा एक कदम आगे की ओर चलता है | या यूं कहें कि कोलकाता नाइट राइडर्स के पास भी धोनी ओर रोहित जैसी रणनीति वाला ही कप्तान है |
कप्तानी में रोहित ओर धोनी के बाद श्रेयस अय्यर का नाम सबसे ऊपर आता है | जो कि इस बार कोलकाता नाईट राइडर्स की कप्तानी करेंगे | केकेआर ने मेगा ऑक्शन में अय्यर को 12.25 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था | अय्यर की जीत का प्रतिशत 53.65 है |
बता दें कि अय्यर की कप्तानी में ही दिल्ली की टीम फाइनल तक पहुंची थी | हालाँकि आईपीएल 2021 में चोट के कारण अय्यर पहला चरण नहीं खेल पाए थे जिसके बाद ऋषभ पंत को दिल्ली टीम का नया कप्तान बना दिया गया था | दिल्ली कैपिटल्स को ख़िताब का सपना दिखाने और वहां तक पहुँचने का रास्ता दिखाने का श्रेय श्रेयस अय्यर को ही जाता है |