आईपीएल 2022 के लिए आधिकारिक तौर पर पूरे कार्यक्रम का एलान कर दिया गया है, कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम टूर्नामेंट के पहले मुकबले में मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ भिड़ेगी। पहला मैच 26 मार्च को मुंबई में खेला जायेगा। तो आइये जानते है आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स कब और किस टीम से भिड़ेगी।
मालूम हो कि आईपीएल के पिछले सत्र में कोलकाता की टीम फाइनल तक पहुंची थी लेकिन धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों फाइनल में शिकस्त का सामना करना पड़ा था। केकेआर ने अब तक दो बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है। केकेआर ने 2012 और 2014 में यह खिताब जीते थे।
ये भी पढ़ें: IPL 2022 में ये है चैंपियन चेन्नई का पूरा शेड्यूल, जानिए कब किसके खिलाफ खेलेगी माही आर्मी
KKR 2022 का पूरा कार्यक्रम
• 26 मार्च- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
• 30 मार्च- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
• 1 अप्रैल- कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स
• 6 अप्रैल- कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस
• 10 अप्रैल- कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (3.30 PM)
• 15 अप्रैल- सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
• 18 अप्रैल- राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
• 23 अप्रैल- कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटन्स (3.30 PM)
• 28 अप्रैल- दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
• 2 मई- कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स
• 7 मई- लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
• 9 मई- मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
• 14 मई- कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
• 18 मई- कोलकाता नाइटराइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स
कोलकाता नाइट राइडर्स का स्क्वाड
आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), पैट कमिंस, नीतीश राणा, शेल्डन जैक्सन, अजिंक्य रहाणे, शिवम मावी, रिंकू सिंह, अनुकूल रॉय, रसिक डार, चमिका करुणारत्ने, अभिजीत तोमर, प्रथम सिंह, बाबा इंद्रजीत, अमन खान, मोहम्मद नबी، अशोक शर्मा, सैम बिलिंग्स, एलेक्स हेल्स, रमेश कुमार
ये भी पढ़ें: बस ड्राइवर के बाद “पापाजी” बने MS Dhoni, देखते ही देखते वायरल हो गया IPL नया प्रोमो