शानदार शनिवार का पहला मैच आज कोलकाता नाइट राइडर्स और टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया जहाँ पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 156 रन बनाए। इस लक्ष्य के जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 20 ओवर में 148/8 रन ही बना सकी और इस तरह से गुजरात ने एक बार फिर से मैच को अपने नाम किया।
157 रनों का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही, विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स (4) पहली ही ओवर में आउट हुए। तीसरी ओवर में फर्गूसन ने सुनील नरेन (5) को चलता किया। शुरूआती झटकों के बाद भी KKR के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर आउट होते गए। कप्तान श्रेयस अय्यर 12 रन बनाकर आउट हुए।
बीच के ओवर्स में रिंकू सिंह और वेंकटेश ने पारी को आगे बढ़ाया, रिंकू सिंह बड़ी शॉट लगाने के चक्कर में 35 के स्कोर पर बॉउंड्री लाइन पर कैच आउट हुए। वेंकटेश 17 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। मैच के अंतिम हिस्से में आंद्रे रसेल ने काफी अच्छी बल्लेबाजी किया हालाँकि वह 48 रन के स्कोर पर अंतिम ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हो गए।
उससे पहले गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, अब तक इस सीजन में सभी टीमें अब तक टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनती रही है लेकिन पहली बार गुजरात ने बल्लेबाजी को चुना। गुजरात का पहला विकेट गिल (7) के रूप में जल्दी गिरा लेकिन उसके बाद हार्दिक पंड्या (67) और साहा (25) ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को मुश्किल ने निकाला।
अंत के ओवरों में गुजरात की टीम कुछ खास नहीं कर पाई, आखिरी ओवर में आंद्रे रसेल ने चार विकेट झटके। उन्होंने पहले अभिनव मनोहर (2) फिर लोकी फर्ग्यूसन (0), राहुल तेवतिया (17) और यश दयाल (1) को आउट किया। आखिरी ओवर में गुजरात की टीम सिर्फ पांच रन बना पाई।