आईपीएल 2022 के आगाज हो चूका है और इस सीजन सभी टीम अपने बेहतरीन अंदाज में है। आज आईपीएल का आठवां मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच होना है। पंजाब का आज दूसरा मुकाबला है पंजाब की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहला मुकाबला हरा दिया था। वहीं, कोलकाता ने पहले मैच में चेन्नई को हराया था और दूसरे मैच में उसे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हार मिली। दोनों टीमें अब प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव के साथ उतर सकती है।
पंजाब का हाल
पंजाब किंग्स के खेमे में खुसी है क्यूंकि उनके प्रमुख गेंदबाज कगिसो रबाडा खेलने के लिए उपलब्ध हो गए हैं। आज रबाडा को संदीप शर्मा के जगह टीम में जगह मिल सकती है। पंजाब की टीम को आज भी जॉनी बेयरस्टो का साथ नहीं मिलने वाला है क्यूंकि वो तीन दिन के लिए क्वारंटीन में हैं। उनकी अनुपस्थिति में भानुका राजपक्षे को एक और मैच में खेलने का मौका आज मिल सकता है। राजपक्षे ने आरसीबी के खिलाफ 22 गेंद पर 43 रन बनाए थे।
कोलकाता का हाल
कोलकाता की टीम में आंद्रे रसेल पिछले मैच में आरसीबी के खिलाफ चोटिल हो गए थे। अगर वो आज फ़ीट नहीं हुए तो मोहम्मद नबी आज खेलते हुए नजर आ सकते हैं। टीम आंद्रे रसेल की चोट को लेकर सीजन की शुरुआत में कोई जोखिम उठाना नहीं चाहेगी। अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर पिछले मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे। इसके बावजूद टीम में वो जरूर दिखने वाला हैं।
कप्तान श्रेयस अय्यर एक बार फिर से तीसरे क्रम पर खेलते दिखाई दे सकते हैं। टीम को नीतीश राणा से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। वे दोनों मैचों में अच्छी शुरुआत के बाद विकेट गंवा बैठे थे। रसेल को छोड़कर कोलकाता की टीम में कोई बदलाव होता नहीं दिख रहा। अगर रसेल खेलते हैं तो टीम बिना किसी बदलाव के उतर सकती है।
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग-11
मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टन, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, राज बावा, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
कोलकाता नाइटराइडर्स की संभावित प्लेइंग-11
अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), आद्रे रसेल/मोहम्मद नबी, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।