भारतीय टीम के स्टार प्लेयर केएल राहुल चोट के चलते पिछले कुछ समय से टीम से बाहर थे। परंतु वह चोट से उबर कर भारतीय टीम में वापसी के लिए नेट्स में तैयारी कर रहे है। राहुल ने हाल ही में जर्मनी में स्पोर्ट्स हर्निया की सफल सर्जरी कराई थी और इसके बाद वो बेंगलुरु की नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अभ्यास कर रहे हैं।
राहुल को वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए शामिल किया गया है परंतु उन्हें टीम में जगह बनाने के लिए फिटनेस टेस्ट क्लियर करना होगा। उम्मीद की जा रही है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए राहुल को भारतीय टीम में जगह मिलेगी।
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का नेट्स पर आमना-सामना हुआ। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। झूलन गोस्वामी ने ऑफ स्टंप पर फुल लेंथ की गेंद डाली, जिस पर राहुल ने शानदार कवर ड्राइव लगाई। अगली गेंद पर राहुल ने बैकफुट पर जाकर कट शॉट खेला।
K L Rahul is batting and Jhulan Goswami is bowling.
📍NCA, Bangalore@klrahul • @cool_rahulfan pic.twitter.com/xkuvvPZsHP
— JS (@kl_juman) July 18, 2022
राहुल आईपीएल के बाद से ही भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रहे है। हाल ही में उन्होंने जर्मनी में स्पोर्ट्स हर्निया की सफल सर्जरी कराई थी। आईपीएल में राहुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम की तरफ से कप्तानी भी की थी और टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया था।