आईपीएल 2022 के 12वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का मुकाबला लखनऊ सुपरजाएंट्स (LSG) के साथ हुआ जहाँ लखनऊ की टीम ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। इस रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने हैदराबाद को 12 रनों से हरा दिया है। इस मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने शानदार फिफ्टी बनाई है. इसी के साथ राहुल के नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड जुड़ गया है।
केएल राहुल के नाम दर्ज हुआ रिकॉर्ड
पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने कप्तानी पारी खेलते हुए 50 गेंदों पर छह चौके और एक छक्की की मदद से 68 रन बनाए। इस अर्धशतकीय पारी के साथ केएल राहुल ने अपने टी-20 करियर में अर्धशतक का अर्धशतक पूरा कर लिया है, ये कारनामा करने वाले वो पांचवें भारतीय खिलाड़ी बने हैं।
टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले भारतीय
मैच फिफ्टी
विराट कोहली 328 76
रोहित शर्मा 372 69
शिखर धवन 305 63
सुरेश रैना 336 53
केएल राहुल 175 50
हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 169 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 157 रन ही बना सकी।