भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है जहाँ दोनों ही टीमों के बीच टेस्ट व वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसी को देखते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए टीम इंडिया के उपकप्तान की घोषणा कर दी है, तो आइये जानते है आखिर किस प्लेयर को यह जिम्मेदारी दी गई है।
दरअसल रोहित शर्मा इस टेस्ट सीरीज से चोटिल होने की वजह से बाहर हो चुके है ऐसे में भारतीय क्रिकेट चयनसमिति की ओर से लोकेश राहुल को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम का उप कप्तान बनाया गया है। वह रोहित शर्मा की जगह इस जिम्मेदारी को संभालेंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने शनिवार को इस बात की पुष्टि की।
शाह ने बीसीसीआई से जारी बयान में कहा, ‘‘ अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए लोकेश राहुल को उप-कप्तान बनाया है। लोकेश राहुल ने रोहित शर्मा की जगह उप-कप्तान नियुक्त किया गया है, जो मांसपेशियों में खिंचाव के कारण इस टेस्ट श्रृंखला से बाहर हो गए है।’’
उल्लेखनीय है कि सेंचुरियन में 26 दिसंबर को पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट तीन से सात जनवरी के बीच जोहान्सबर्ग, जबकि तीसरा तथा आखिरी टेस्ट मैच 11 से 15 जनवरी तक केप टाउन में खेला जाएगा।
भारतीय टेस्ट टीम: विराट कोहली (Virat Kohli) (कप्तान), लोकेश राहुल (उप कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्या रहाणे (Ajinkya Rahane), प्रियांक पांचाल, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज।