भारतीय टीम में केएल राहुल की वापसी को लेकर सब को इंतजार है। भारत के स्टार प्लेयर राहुल पिछले कुछ समय से चोट के कारण टीम से बाहर हो गए थे। अब वह चोट से उबर चुके है लेकिन लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहने के बाद अब टीम में वापसी करने के लिए उन्हें थोड़ा समय लगेगा। केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ इकलौता टेस्ट नहीं खेल पाए और इसके बाद टी20 और वनडे सीरीज का भी हिस्सा नहीं हैं।
ये भी पढ़ें: VIDEO: यूके में केक काटकर महेंद्र सिंह धोनी ने मनाया 41वें बर्थडे का जश्न, पत्नी साक्षी ने शेयर किया वीडियो
राहुल आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के कप्तान भी थे। इसके बाद उन्हें साउथ अफ्रीका के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भी कप्तान बनाया गया था। परंतु चोट के चलते उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा।
राहुल ने अपना वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘स्टेप बाइ स्टेप’। इस पोस्ट पर सुनील शेट्टी का कमेंट वायरल हो गया है और करीब 1000 लोगों ने इसे लाइक किया है।