वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले एक अच्छी खबर सामने आ रही है। भारत के लेफ्ट आर्म चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। कुलदीप यादव को वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था परंतु वेस्ट इंडीज जाने से पहले उन्हें फिटनेस टेस्ट पास करना था जो उन्होंने कर लिया है।
इनसाइड स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक कुलदीप यादव ने गुरुवार को आयोजित फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और वो एनसीए से बाहर आ गए हैं। कुलदीप यादव के साथ केएल राहुल का भी फिटनेस टेस्ट होना था परंतु राहुल अब कोरोना की चपेट में आ गए है जिसके कारण उनका वेस्ट इंडीज के दौरे पर जाना भी अब मुश्किल हो चुका है।
ये भी पढ़ें: IND vs WI ODI: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल; सीरीज से हो सकता है आउट
केएल राहुल के बारे में बताते हुए बीसीसीआई के एक सूत्र ने इनसाइड स्पोर्ट्स से कहा, “वह मैच फिटनेस हासिल करने के करीब हैं। हम उनकी वापसी के लिए किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं। 24 जुलाई को उनका फिटनेस टेस्ट होगा अगर वो उसे पास कर लेते हैं तो वो त्रिनिदाद की फ्लाइट पकड़ सकेंगे। कुलदीप फिट हैं और वो फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद एनसीए से बाहर जा चुके हैं।”