भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच जारी टेस्ट श्रृंखला का दूसरा और अंतिम मैच बैंगलोर में खेला जाना है, यह मैच 12 मार्च से 16 मार्च के बीच पिंक बॉल से खेला जायेगा। यानि कि यह टेस्ट मैच एक डे नाईट टेस्ट मैच होने वाला है। फिलहाल टीम इंडिया (Team India) पहले टेस्ट मैच को जीत कर श्रृंखला पर बढ़त बनाए हुए है।
अक्षर पटेल की एंट्री
बैंगलोर में आयोजित होने वाला दूसरे मैच के लिए टीम इंडिया में अक्षर पटेल (Axar Patel) को शामिल किया गया है, डे-नाइट टेस्ट मैच से पहले चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को भारतीय टेस्ट टीम के बाहर कर दिया गया है।
दरअसल भारतीय टीम मैनेजमेंट ने कुलदीप यादव को बाहर करने का फैसला इस वजह से लिया क्योंकि अक्षर पटेल (Axar Patel) फिट हो गए हैं। अक्षर पटेल टीम इंडिया के साथ मोहाली में ही जुड़ गए थे। भारत ने मोहाली टेस्ट मैच में श्रीलंका को पारी और 222 रन से हराया था।
ये भी पढ़ें: मैच के बाद पाकिस्तानी कप्तान की बिटिया को भारतीय खिलाड़ियों ने खूब दुलारा, वीडियो हुआ वायरल
क्यों हुआ है बदलाव
बताते चले कि जब टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम इंडिया का चयन हुआ था तब कहा गया था कि अक्षर अभी रिहैब में हैं और पहले टेस्ट में चयन के लिए वे उपलब्ध नहीं होंगे लेकिन फिटनेस के आधार पर उन्हें दूसरे टेस्ट मैच में मौका दिया जा सकता है। अब अक्षर पूरी तरह फिट हैं और वे मोहाली टेस्ट के दौरान ही टीम इंडिया से जुड़ चुके थे. ऐसे में टीम इंडिया में अक्षर की एंट्री पक्की हो गई है।
बेंगलुरु टेस्ट के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), प्रियंक पंचाल, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), जयंत यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, सौरभ कुमार, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, मोहम्मद शमी.
ये भी पढ़ें: IND vs SL: विराट कोहली पर चढ़ा पुष्पा का खुमार, फैंस के साथ मस्ती का वीडियो हुआ वायरल