आईपीएल 2022 के 38वें मैच में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 11 रन से शानदार जीत दर्ज की। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में पंजाब ने 187 रन के स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया और चेन्नई को 176 के स्कोर पर रोका। पंजाब के खिलाफ यह चेन्नई की इस सीजन की लगातार दूसरी हार है।
इस मैच में मिली हार के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान रविंद्र जडेजा को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है, याद हो कि आईपीएल के पहले जडेजा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार फॉर्म में थे लेकिन आईपीएल आते है जैसे उनपे कप्तान का दबाव आया वह बल्ले से भी कुछ खास नहीं कर सके है।
पंजाब किंग्स के साथ हुए मैच में भी जडेजा के बल्ले से 21 रन तो आए लेकिन उन्होंने 16 गेंदों का सहारा लिया ऐसे में कप्तान की धीमी गति की यह पारी टीम के हार के कई वजहों में एक बनी। तो आइये एक नजर डालते है सोशल मीडिया पर कुछ रिएक्शंस पर।
राकेश नाम के एक यूजर ने लिखा कि कप्तानी ने जडेजा के भीतर से रॉकस्टार को निकाल दिया। कुछ इसी तरह के कमेंट्स अन्य यूजर भी कर रहे है जहाँ कहा जा रहा है कि एक कप्तान की खोज में हमने एक बड़ा खिलाड़ी खो दिया। जडेजा के लिए कप्तान के साथ साथ बल्लेबाज के तौर पर भी यह सीजन अब तक खास नहीं रहा है।
Captaincy took out the rockstar from #jadeja.. ☹️😕#CSKvsPBKS
— Rakesh 🇮🇳 (@__Rakesh_R) April 25, 2022
Come Out Jadeja Stop Batting pic.twitter.com/YaE39ApGSq
— 🎰 (@StanMSD) April 25, 2022
जडेजा के पारी के बाद उन्हें ट्रोल करते हुए कुछ फैंस फनी मिम्स भी शेयर कर रहे है।
CSK Fans Waiting for Jadeja Outside the Stadium : pic.twitter.com/Hgz5ONFzQu
— 9GAG TAMIL (@9gagtamizh) April 25, 2022
Jadeja calculating the chances of qualifying pic.twitter.com/dpqx14Yi0S
— Rajabets India🇮🇳👑 (@smileandraja) April 25, 2022
मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स ने आईपीएल के मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स को 11 रन से हराकर आठ मैचों में अपनी चौथी जीत दर्ज की, 188 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स ने 6 विकेट पर 176 रन बनाए. चेन्नई की ओर से अंबाती रायुडू ने 39 गेंदों पर सबसे ज्यादा 78 रन बनाए।